अब पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले करेंगे अक्षय कुमार?
मुम्बई : ऐक्टर अक्षय कुमार के लिए साल 2018 बेहतरीन रहा। उनकी रिलीज हुई फिल्में पैडमैन और गोल्ड को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब 2019 में कम से कम उनकी 4 फिल्में रिलीज होनी हैं। जहां केसरी मार्च में रिलीज होनी है तो गुड न्यूज जुलाई में सिनेमाघरों में होगी, वहीं मिशन मंगल अगस्त और हाउसफुल 4 अक्टूबर में दर्शकों के बीच आ सकती हैं। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय अब पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते भी नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रॉजेक्ट को उन्होंने साइन भी कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का डायरेक्शन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विेदी करेंगे जिन्होंने मोहल्ला अस्सी का निर्देशन किया था। इस फिल्म को 2020 में रिलीज किए जाने का प्लान है। हालांकि, इस पर ऑफिशल अनाउंसमेंट होना बाकी है लेकिन दावा किया जा रहा है कि पृथ्वीराज का रोल प्ले करने के लिए अक्षय को फाइनल कर लिया गया है और ऐक्टर ने भी अपने रोल के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें, पृथ्वीराज चौहान का जन्म वर्ष 1168 में हुआ था। वह अजमेर के राजा सोमेश्वर चौहान के पुत्र थे। पृथ्वीराज ने 13 वर्ष की उम्र में अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाला था। उन्होंने एक बार बिना किसी हथियार के अकेले ही एक शेर को मार डाला था।