
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नोटबंदी से आने वाली परेशानियों के मद्देनजर लॉन्चिंग के समय में बदलाव किया है।
नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अब 12000 हजार फ्लैटों की स्कीम फरवरी महीने में लॉन्च करेगा। पूर्व में इसे गणतंत्र दिवस पर (26 जनवरी के दिन) लॉन्च करने की योजना बनी थी, लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से यह योजना कुछ समय के टाल दी गई है। योजना के समय पर लॉन्च नहीं होने के पीछे नोटबंदी को भी वजह बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, डीडीए ने जनवरी में योजना को लाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन नोटबंदी की वजह से इसे टाला गया है। बताया जा रहा है कि नोटबंदी की वजह से बैंकों से लेन-देन में दिक्कत पेश आ रही थी। वहीं, डीडीए से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी का करना है कि कुछ इलाकों में फ्लैटों में कुछ खामियों की बात सामने आई थी। मसलन, लिंक रोड, स्ट्रीट लाइट, पानी की अनुपलब्धता, और अन्य सेवाओं की कमी के मुद्दों पर बात अटकी थीं। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, फ्लैटों की योजना को अगले महीने फरवरी में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। अाने वाली योजना के कुल फ्लैटों में ज्यादातर रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला इलाके में है। 12000 फ्लैटों की योजना में 10000 वे फ्लैट भी शामिल हैं, जिन्हें 2014 की योजना में भी लॉन्च किया था। सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर फ्लैट वन बेडरूम यानी एलआइजी फ्लैट है, जो पिछली योजना में भी शामिल थे।ऐसे में फरवरी में आने वाली स्कीम में नए फ्लैट की गुंजाइश कम है। कहने का मतलब 12000 में से 10000 फ्लैट पुरानी योजना के हैं।