अब फुटबॉल नियमों में बदलाव करेगा : फीफा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/03/अब-फुटबॉल-नियमों-में-बदलाव-करेगा-फीफा.jpg)
लुसान (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) अब खेल नियमों में बदलाव कर सकता है। फीफा वीडियो रेफरी फुटबॉल में पेनल्टी गोल देने से लेकर करीब 25 क्षेत्रों में बदलाव की तैयारी में है। फीफा ने कहा कि वीडियो रेफरी फुटबॉल में बड़े बदलावों में अहम भूमिका निभा सकता है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल बोर्ड संघ (आईएफएबी) के तकनीकी निदेशक डेविड एलरे ने कहा कि वीडियो सहायक रेफरी की सहायता से हैंडबॉल के नियम में जरूरी बदलाव कर सकते हैं जिससे खेल को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सकता है।
एलरे ने कहा कि इस मामले में संस्था ने उरूग्वे के फुटबॉलर लुईस सुआरेज के घाना के खिलाफ 2010 विश्वकप में गोल लाइन पर हैंडबॉल को लेकर हुई घटना के बारे में भी चर्चा की है। इस घटना में अफ्रीकी टीम पेनल्टी हासिल नहीं कर सकी थी तथा सेमीफाइनल में भी पहुंच नहीं पाई थी। 62 वर्षीय अधिकारी ने कहा कि आईएफएबी खेल के 25 क्षेत्रों में बदलाव करने के बारे में विचार कर रहा है और हैंडबॉल भी इसमें शामिल है। गौरतलब है कि विश्वकप 2018 से पूर्व वीडियो सहायक रेफरी का प्रयोग किया गया था।