स्पोर्ट्स

तो रोहित समेत इन पांच ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल, अब क्वारंटाइन, होगी जाँच

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है. वही बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत मिली थी. इसके बाद नए साल के अवसर पर रोहित शर्मा शुभमन गिल और ऋषभ पंत सहित पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटर क्वारंटाइन में भेज दिए गए है और उनकी इस बात की जांच होगी की क्या उन्होंने बायो सिक्योर बबल का उल्लंघन किया है .

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा शनिवार को अपने स्तर पर जानकारी साझा करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोला कि मामले की संयुक्त जांच हो रही है. ये पांच टीम के बाकी मेंबर्स से अलग कर दिए गए है.

इससे पहले एक फैन ने ट्विटर पर वीडियो डाला था जिसमे ये पांच एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे और फैन का दावा था कि उसने पंत को गले लगाया लेकिन फिर यह ट्वीट हटा लिया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोला कि, बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आज इस वीडियो पोस्ट के बारे में मालूम हुआ जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी नए साल के दिन मेलबर्न के इंडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चूका है और तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में होगा. प्रोटोकॉल के तहत प्लेयर्स को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आउटडोर रेस्तरां में खाने की मंजूरी है.

अब बीसीसीआई और सीए जांच कर रहे हैं कि बायो सिक्योर बबल का उल्लंघन तो नहीं हुआ है और मेडिकल टीम से सलाह के बाद क्वारंटाइन प्रोटोकॉल लागू होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बोला कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की मेडिकल टीमों से सलाह के बाद इन प्लेयर्स को एहतियातन क्वारंटाइन में भेजा गया है. ये खिलाड़ी यात्रा या प्रैक्टिस में बाकी मेंबर्स से अलग रहेंगे.

वही बीसीसीआई ने इस मामले पर सफाई दी कि हमारे प्लेयर बाहर रेस्टॉरेंट में खाना खाने गये थे. उन्होंने इस दौरान सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा और सख्ती से पालन किया. इस दौरान उनका टैम्प्रेचर भी मापा गया था.

और टेबल पर बैठने से पहले उन्होंने सैनिटाइजेशन किया गया. बीसीसीआई ने आगे बोला कि, इस मुद्दे को तूल देने की जरूरत नहीं है. ऋषभ पंत के फैन को गले लगाने के सवाल पर बीसीसीआई ने बोला कि, खुद फैन ने माना है कि ये सब उसने एक्साइटमेंट में आकर किया था. पंत उससे गले नहीं मिले थे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button