उत्तर प्रदेशफीचर्ड
अब फोन पर बदलो 500-1000 के नोट
नई दिल्ली: पीएम मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक कैसी लगी? मजा नहीं आया ना। तो बंधु चिंता ना करो बस दो तीन दिन की बात है सब ठीक हो जाएगा। अब काम की खबर पढ़ो
काले धन पर अंकुश लगाने के लिए पीएम मोदी के ऐलान के बाद आरबीआई ने प्रेस ब्रीफिंग की। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन आधी रात से बंद कर दिया गया है. इनकी जगह पर अब नए नोट आएंगे।
पटेल ने कहा कि बड़े नोटों का दुरुपयोग हो रहा था। आतंकवाद की फंडिंग में बड़े नोटों का इस्तेमाल हो रहा था। नए नोट जल्द आएंगे। पटेल ने कहा कि 500 और 2000 के नए नोटों का उत्पादन बढ़ा दिया गया है और जल्द से जल्द नए नोट मुहैया कराए जाएंगे।