उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

नीतीश सरकार द्वारा पेट्रोल,डीजल दोनों वैट पर छूट!

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब ढाई रुपये लीटर की राहत की घोषणा के एक दिन बाद ही शुक्रवार को बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र के साथ चंडीगढ़ प्रशासन ने उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राहत प्रदान की है।बिहार की नीतीश सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल- दोनों पर वैट में भी कमी की गई है। इससे पेट्रोल 2.52 रुपये और डीजल 2.55 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। पेट्रोल पर वैट की दर 26 फीसदी थी,वह जिसे घटा कर 22.20 फीसदी और डीजल, हाई स्पीड डीजल पर वैट की दर 19 से घटा कर 15 फीसदी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे जनता को पेट्रोल पर 5.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5.05 रुपये प्रति लीटर की कुछ राहत मिलेगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने भी डीजल और पेट्रोल में प्रति लीटर डेढ़ रुपये की राहत की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button