ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गुरुड़ चट्टी के समीप गंगा तट पर रविवार के रोज जन विरोध के कारण बंद किया गया अंग्रेजी शराब का ठेका सोमवार की सुबह फिर खोल दिया गया। एक रोज पूर्व संत समाज, व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने ठेके के समक्ष प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी और आबकारी निरीक्षक का घेराव किया था। जिस पर ठेके की चाबी पुलिस को सौंप दी गई थी। सोमवार की सुबह से ठेका खोल दिया गया। लक्ष्मणझूला पुलिस का कहना है कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर चाबी ठेकेदार को सौंपी गई है। इस सूचना के बाद ठेके के विरोध में लोग जुटने शुरू हो गए हैं। यमकेश्वर क्षेत्र की विधायक रितु खंडूरी ने दूरभाष पर फिर से यहां ठेका खुला जाने को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी से नाराजगी जताई है। उन्होंने इस ठेके को यहां से हटाने के लिए कहा है।
ठेके के खिलाफ बढ़ रहे विरोध को देखते हुए ठेकेदार ने शटर डाउन कर दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ठेके के बाहर क्षेत्र के साधु संत और महिलाएं धरना देकर बैठ गई है। मौके पर मौजूद लक्ष्मण झूला के थानाध्यक्ष आरएस कठैत से विरोध कर रहे लोगों ने बातचीत की।
थानाध्यक्ष का कहना है कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर ठेकेदार को चाबी लौटाई गई थी। उप जिला अधिकारी अथवा जिला अधिकारी का स्पष्ट आदेश ठेका बंद करने को लेकर पुलिस को नहीं मिला है।