अब समय आ गया है देश में लागू हो एक समान नागरिक कानून : आदित्यनाथ
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
गोरखपुर. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता महंत आदित्यनाथ ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में एक समान नागरिक संहिता लागू की जाए। वर्तनाम में केंद्र सरकार को इसपर पहल करनी चाहिए। इस दौरान आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि कोर्ट का निर्देश इस बात के लिए आगाह करता है कि देश संविधान से चलेगा न कि शरीयत से। यहां बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश में ‘एक समान नागरिक संहिता’ के संबंध में केंद्र सरकार को एक नोटिस जारी किया है।आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों में छह बार सुप्रीम कोर्ट देश की सरकारों को एक समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए निर्देश दे चुका है। इसके बावजूद इसे नहीं लागू किया गया, देश में हिंदू युवकों को इस्लाम कबूल करने का कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 44 इस संदर्भ में स्पष्ट कहता है कि ‘भारत के समस्त राज्य क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता प्राप्त करने का प्रयास करेगा’। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी मत, मजहब या संप्रदाय के व्यक्तिगत कानून संविधान से बढ़कर नहीं हो सकते।मुस्लिम महिलाओं के संरक्षण और उनके अधिकारों से भी जुडा हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर तमाम देशों में खासतौर पर जो मुस्लिम मेजोरिटी देश हैं, वहां भी इस प्रकार के कानून लागू हैं तो भारत में लागू क्यूं। मुस्लिम पर्सनल लॉ हो या अन्य लॉ, इस देश के संविधान से बड़े नहीं हो सकते।आदित्यनाथ का जोरदार हमला, कहा- आजम सुअर भी खाते हैं क्याआदित्यनाथ ने कहा- हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ कर रही अखिलेश सरकारओवैसी का बयान ठीक वैसा है जैसे कोई वेश्या पतिव्रता का उपदेश दे: महंत आदित्यनाथ बीफ को लेकर हर पार्टी के नेताओं ने की है बयानबाजीबीफ को लेकर हर पार्टी के नेताओं ने की है बयानबाजीडेनमार्क के जू में शेर का पीएमडेनमार्क के जू में शेर का पीएमयहां माता की चुनरी सिलते हैं मुस्लिम परिवार, गाते हैं भजनयहां माता की चुनरी सिलते हैं मुस्लिम परिवार, गाते हैं भजनदर्जनों शेर भी इस शख्स का नहीं करते शिकारदर्जनों शेर भी इस शख्स का नहीं करते शिकारजिंदा मछली बन रही थी निवाला, लगा दी प्लेट से छलांगजिंदा मछली बन रही थी निवाला, लगा दी प्लेट से छलांग ये हैं राम व रावण से जुड़ीं 22 अनजानी व अनसुनी बातेंये हैं राम व रावण से जुड़ीं 22 अनजानी व अनसुनी बातेंकरीना की शादी में पहुंची थी सौतेली बेटी सारा, देखें Wedding Photosकरीना की शादी में पहुंची थी सौतेली बेटी सारा, देखें Wedding Photosकम कमाएं या ज्यादा, इन 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो बन सकते हैं करोड़पतिकम कमाएं या ज्यादा, इन 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो बन सकते हैं करोड़पति