उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

कोरोना से लड़ाई में ‘ग्राम विकास विभाग’ ने दिए ‘तीन करोड़ सत्तर लाख’

लखनऊ (रामकुमार सिंह): महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रदेश सरकार के सभी अहम विभाग अपना योगदान दे रहे हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा अपने एकाध-दिन के वेतन का योगदान करने से एक बड़ी रकम इकट्ठी हो जा रही है, और संकट के दौर में यह धन कोरोना से पीड़ितों के बड़े काम आरहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के ग्राम विकास विभाग ने ‘मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष-कोविड केयर फण्ड’ हेतु 3 करोड़, 70 लाख रुपये का योगदान दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके राजधानी स्थित सरकारी आवास पर ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह एवं विभाग के राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने उपरोक्त रकम का चेक विभाग की ओर से भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विभागीय मंत्रीगणों के साथ मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

इससे पहले सीएम योगी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर करीब 36 हज़ार ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 225.39 करोड़ रुपये का मानदेय ट्रांसफर किया। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग ने आज रोज़गार सेवकों से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान किया है। ये समस्याएं नवंबर 2016 से ये समस्याएं लंबित थीं।

Related Articles

Back to top button