योग दिवस के पूर्व उत्तर प्रदेश के योग प्रशिक्षकों ने किया योगाभ्यास
मातृ दिवस के अवसर पर लखनऊ के तीन खिलाड़ी सम्मानित
लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व सामान्य प्रोटोकॉल अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग एवं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रेफरी रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, अंसल में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय योग भारती, जिला लखनऊ योग खेल एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी आकाश द्वारा दीपयोग की एक बहुत सुंदर प्रस्तुति के साथ किया गया। कार्यक्रम के पहले सत्र में मुख्य अतिथि सुधीर हलवासिया (प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ) एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल कुमार दमेले रहे। योगासन सत्र का संचालन आचार्य यश पाराशर ने किया। इस दौरान सामूहिक रूप से योग करते हुए 15 संस्थाओं के 160 योग साधको ने अतिथियों के साथ योगभ्यास किया।
वहीं समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान जिला लखनऊ योगासन खेल एसोसिएशन द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों आरना ओम सिंह, श्रेया चंद व अणर्व दमेले को उनकी माताओं के साथ सम्मानित किया गया। आरना ओम सिंह ने दुबई में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता था। वहीं श्रेया चंद ने 46वीं नेशनल योग प्रतियोगिता में लखनऊ का प्रतिनिधित्व किया था। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की प्राचार्य पूनम कोचती ने सभी योग साधको का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भी सराहना की।