अभिनेता नवाजुद्दीन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का किया अपमान, रिपोर्ट दर्ज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/Untitled-14-copy-15.png)
नई दिल्ली : सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स रिलीज के 5 दिन बाद ही विवादों में फंस गई है, जो बीते 6 जुलाई को रिलीज हुई। दरअसल, पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने नवाजुद्दीन और शो पर ये आरोप लगाया है कि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कर नवाजुद्दीन और शो के निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। सेक्रेड गेम्स के इस एपिसोड में राजीव गांधी के लिए गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन) द्वारा अपमानजनक शब्द कहा गया है। इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्तिजनक शब्द से अनुवादित किया गया है।
37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं राजीव गांधी के समय के कई सारे तथ्यों को भी गलत तरीके से पेश किया गया है। बताया गया है कि सेक्रेड गेम्स के चौथे एपिसोड जिसका नाम ‘ब्रह्महत्या’ है, उसमें जब नवाज का किरदार शाहबानो ट्रिपल तलाक केस की बात करता है तो उस दौरान ये कहा जाता है कि राजीव गांधी इस केस का राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस सीरीज की कहानी 80 के दशक की है जो सरताज सिंह यानी सैफ अली खान के आसपास घूमती है। वह मुंबई पुलिस का एक अफसर है, जो अपराधी गणेश गायतोंडे से लड़ता है। गणेश खुद को गॉड समझता है। ये कहानी विक्रम चंद्रा के इसी नाम के बेस्ट सेलिंग नॉवल से एडॉप्ट किया गया है, लेकिन कई बदलाव किए गए हैं। नवाज सीरीज में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं। सेक्रेड गेम्स को विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर निर्देशित किया है। नेटफ्लिक्स ने इसके आगे की तीन सीरीज का भी ऐलान किया है। सैफ और नवाज के अलावा इस सीरीज में राधिका आप्टे, अनुप्रिया गोयनका और राजश्री देशपांडे भी अहम रोल में हैं।