आगरा: फीस माफ करने का आग्रह करने पर स्कूल संचालक ने अभिभावक कालीचरण को पीट-पीटकर मार डाला। उसकी तीनों बेटियां इस स्कूल में पढ़ती हैं। वह गरीबी की वजह से इनमें से एक बेटी की फीस माफ करवाने पहुंचा था। हत्या के बाद पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए, उन्होंने स्कूल संचालक की जबरदस्त धुनाई कर दी। फिलहाल, गांव में तनाव फैला हुआ है। पुलिस ने अब स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना आगरा शहर से करीब 75 किलोमीटर दूर पिनाहट इलाके के गांव जनवेदपुरा में एसपीबी स्कूल की है। पड़ोस के गांव गोपीपुरा निवासी किसान कालीचरण अपनी बेटियां सोनी (कक्षा छह), सपना (कक्षा चार) और बेटा मोहित (कक्षा दो) को इस स्कूल में पढ़ाते हैं।पत्नी मंजू व भाई शंकर का आरोप है कि कालीचरण ने तीन बच्चों में से एक की फीस माफ करने का आग्रह किया। इसी पर स्कूल संचालक रामसेवक और बीरी सिंह से उनका विवाद हुआ फिर हाथापाई शुरू हो गई। स्कूल संचालक ने शिक्षकों के साथ कालीचरण पर हमला बोल दिया। वह बचने के लिए भागे तो वहां के स्टॉफ ने स्कूल परिसर में उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा गया। उन्हें मिलकर इतना पीटा गया कि कालीचरण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।मृतक कालीचरण की उम्र करीब 30 साल है। सूचना पर परिजन वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो ग्रामीणों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव कर दिया। एसडीएम बाह उमाशंकर गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।शनिवार को फिर से ग्रामीणों ने हंगामा कर डाला। वे स्कूल के पास पहुंच गए। यहां पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बाद में एसडीएम ने स्कूल को बंद करवा दिया है। उन्होंने बताया कि यह स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। स्कूल संचालक रामसेवक और बीरी सिंह को गिरफ्तार किया गया है।