राज्य
अभी-अभी:अन्नाद्रमुक के सांसद जल्लीकट्टू अध्यादेश पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे

केंद्र सरकार ने जल्लीकट्टू के आयोजन की मांग कर रहे तामिलनाडु के लोगों देखते हुएइसको लेकर राज्य के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। केंद्र के मंजूरी के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया है। राष्ट्रपति अगर इसे मंजूरी दे देते तो तमिलनाडु में जल्लीकट्टू मनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
इससे पहले, केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार के मसौदा अध्यादेश को थोड़े-बहुत बदलाव के बाद मंजूरी दी थी। जिसके बाद उसे केंद्रीय गृह मंत्रालय भेजा गया था जहां मंत्रालय ने उसे मंजूरी दे दी।
लाइव अपडेट
एआईएडीएमके नेता एम थंबीदुरई ने विश्वास जताया कि शनिवार शाम तक जल्लीकट्टू पर अध्यादेश आ जाएगा