![अभी-अभी: कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, सोच में पड़ जाएंगे विराट कोहली?](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/ROHIT-SHARMA.jpg)
कार्यवाहक कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा और रोहित शर्मा ने शुक्रवार को स्पष्ट भी कर दिया कि जब भी मौका मिलेगा तो वह पूर्णकालिक कप्तान बनने के लिए तैयार हैं। रोहित का यह बयान नियमित कप्तान विराट कोहली के लिए खतरे की घंटी भी बन सकता है, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया को इंग्लैंड में वन-डे सीरीज में शिकस्त सहनी पड़ी थी।![अभी-अभी: कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, सोच में पड़ जाएंगे विराट कोहली?](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/ROHIT-SHARMA.jpg)
![अभी-अभी: कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, सोच में पड़ जाएंगे विराट कोहली?](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/ROHIT-SHARMA.jpg)
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बड़े टूर्नामेंट जीते। ‘हिटमैन’ ने अपने नेतृत्व में टीम इंडिया को निदाहास टी-20 ट्रॉफी और एशिया कप का चैंपियन बनाया। आईपीएल में मुंबई इंडियंस को तीन बार खिताबी चैंपियन बनाने वाले रोहित से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में लंबे समय तक कप्तानी की भूमिका निभाने को तैयार हैं? उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘बिलकुल। हम अभी जीते हैं और मैं कप्तानी के लिए तैयार हूं। जब भी मौका मिलेगा, मैं तैयार रहूंगा।’
कार्यवाहक कप्तान को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसे रोहित ने स्वीकार किया और कहा कि प्रमुख लक्ष्य खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देना था जबकि टीम में उनकी जगह को लेकर कुछ सोचना नहीं था। उन्होंने कहा, किसी भी टीम के लिए यह चुनौती होती है जब आपके कुछ सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे हों। वह वापसी करेंगे तो कुछ खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ेगा। हर टीम ऐसा करती है और खिलाड़ी भी इसे समझते हैं।
युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, यह उन पर निर्भर है कि जब भी मौका मिले तो वे इसे भुनाए। मगर कप्तान और कोच को ध्यान देना होता है कि जिसे भी मौका मिले वह खुलकर अपना खेल खेले और किसी प्रकार का दबाव महसूस नहीं करें। मुझे साथियों के बारे में जानकारी है। पता है कि हमें एक टीम के रूप में कैसे आगे बढ़ना है। मेरे ख्याल से एशिया कप में हमने सभी विभागों में दमदार प्रदर्शन किया।
वैसे मौजूदा दृश्य पर गौर किया जाए तो रोहित को नियमित कप्तानी मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। वह विराट कोहली से उम्र में दो साल बड़े भी हैं। ऐसे में रोहित का यह बयान विराट कोहली के लिए हैरानीभरा साबित हो सकता है। बता दें कि टीम इंडिया ने शुक्रवार को बांग्लादेश को फाइनल में तीन विकेट से मात देकर सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीता।