स्पोर्ट्स

चैम्पियंस लीग : सेमीफाइनल में चेल्सी से भिड़ेगा एटलेटिको रियल से बायर्न

clनयोन (स्विट्जरलैंड)। यूईएफए चैम्पियंस लीग का पहला सेमीफाइनल मौजूदा चैम्पियन जर्मनी के बायर्न म्यूनिख और स्पेन के रियल मेड्रिड क्लबों के बीच खेला जाएगा।दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब चेल्सी का सामना स्पेन के एक और दिग्गज क्लब एटलेटिको मेड्रिड के साथ होगा। सेमीफाइनल का पहला चरण 22-23 अप्रैल और दूसरा चरण 29-3० अप्रैल को खेला जाएगा।चेल्सी ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के हराते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया है। पहले चरण के क्वार्टर फाइनल मैच में हालांकि उसे हार मिली थी लेकिन जर्मेन के घर में उसने शानदार जीत के साथ इसकी भरपाई की।चैम्पियंस लीग का सबसे अहम सेमीफाइनल बायर्न और रियल के बीच खेला जाएगा  जो श्रेष्ठता की हद तक फुटबाल खेलते हैं। रियल ने जर्मन क्लब बोरूसिया डार्टमंड और बायर्न ने इंग्लिश क्लब आर्सेनल के खिलाफ जीत हासिल करते हुए अंतिम-4 दौर के लिए स्थान सुरक्षित किया है।इधर  यूरोपा लीग सेमीफाइनल में स्पेन के क्लब सेविला और वेलेंसिया को आपस में भिड़ना है जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पुर्तगाल के क्लब बेनफिका का सामना इटली के क्लब युवेंतस से होगा।

Related Articles

Back to top button