टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
अभी-अभी: कर्नाटक में बड़ा हादसा, नहर में बस गिरने से 25 की मौत, मरने वालों में अधिकतर बच्चे
कर्नाटक के मंड्या में बड़ा हादसा हुआ है. यहां शनिवार को पांडवपुरा तालुक में कनागमराडी के नजदीक एक बस नहर में गिर गई जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोगों में अधिकतर स्कूली बच्चे थे. सभी बच्चे स्कूल से हाफ डे में घर लौट रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने हादसे पर दुख जताया है और अपने सभी प्लान रद्द कर वो हादसे वाली जगह पर पहुंच रहे हैं.