अपराधराष्ट्रीय

अभी-अभी: प्रद्युम्न के हत्यारे कंडेक्टर अशोक को 18 सितंबर तक हुई जेल

New Delhi: अभी अभी 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या करने वाला बस कंडक्टर अशोक को 18 सितंबर तक जेल भेजा गया है। बता दें कि गुरुग्राम POCSO विशेष कोर्ट में 18 सितंबर को सुनवाई की जाएगी। 

अभी-अभी: प्रद्युम्न के हत्यारे कंडेक्टर अशोक को 18 सितंबर तक हुई जेलबता दें कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। कत्ल का इल्जाम स्कूल बस के कंडक्टर अशोक पर लगा। पुलिस पूछताछ में अशोक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

अशोक ने पुलिस को बताया कि उसने प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने की कोशिश की थी। नाकाम होने पर पकड़े जाने के डर से उसने प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी। रेयान स्कूल का कंडक्टर अशोक पर बस ड्राइवर सौरभ राघव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू टूल किट का हिस्सा नहीं था। 

#Big Bazaar में 10वीं पास के लिए 46,150 पदों पर निकली वैकेंसी, 48 हजार सैलरी

सौरभ ने एक बातचीत में बताया कि उसकी बस के टूल किट में चाकू नहीं था। टूल किट में चाकू होने की बात कहने के लिए स्कूल मैनेजमेंट की ओर से दबाव बनाया गया था। सौरभ ने बताया, घटना के बाद उसने अशोक की शर्ट पर खून के निशान देखे थे। इ

इस बारे में पूछे जाने पर अशोक ने सौरभ से कहा कि वह खून से लथपथ प्रद्युम्न को कार तक लेकर गया था। इसी वजह से उसकी शर्ट पर खून लग गया। सौरभ की मानें तो अशोक से कई बार स्कूल का टॉयलेट इस्तेमाल करने को लेकर मना किया गया था, इसके बावजूद वह उस टॉयलेट में जाता था।

प्रद्युम्न के माता-पिता समेत दर्जनों अभिभावकों ने मासूम की मौत के बाद इंसाफ के लिए प्रदर्शन किया। स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, इसमें पत्रकारों समेत कई लोग घायल हुए थे। प्रद्युम्न के माता-पिता ने कहा कि असल गुनहगार को बचाने के लिए बस कंडक्टर को फंसाया जा रहा है, लिहाजा उन्होंने इस केस की जांच CBI से कराने की मांग की।

 

Related Articles

Back to top button