उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के रफियाबाद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अबतक 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। 5वें आतंकी के मारे जाने की पुष्टि गुरुवार सुबह अधिकारियों द्वारा की गई है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
बता दें कि, बुधवार तड़के रफियाबाद इलाके में नियंत्रण रेखा से सटे जंगल क्षेत्र में सेना की 32 राष्ट्रिय राइफल्स (आरआर) और 9 पैरा कमांडोस द्वारा इलाके में आतंकियों के बड़े ग्रुप के मिले इनपुट के बाद तलाशी अभियान छेड़ा गया। इस तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की जिसका मुंहतोड़ जवाब जवानों द्वारा भी दिया गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विजय टॉप इलाके में करीब 5 आतंकियों का एक ग्रुप होने की जानकारी मिली थी, जो इस इलाके में घुसपैठ कर दाखिल हुआ है।
वहीं जंगल क्षेत्र होने के साथ साथ खराब मौसम के कारण जवानों को मुठभेड़ के दौरान सुबह से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी जवानों को शाम तक 4 आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी जिसकी सेना द्वारा पुष्टि की गयी। इस बीच ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की सही लोकेशन को ट्रैक करने के लिए सेना द्वारा ऑपरेशन में ड्रोन और हेलीकॉप्टर भी इस्तेमाल में लाए गए।
गौरतलब है कि इस बीच सेना की 9 पैरा के एक कमांडो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी आ रही है लेकिन इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार घायल जवान को तुरन नजदीक के अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गुरेज में लगातार दूसरे दिन भी सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी। ऑपरेशन को सेना की 36 आरआर और 4 पैरा के जवान अंजाम दे रहे हैं क्यूंकि उन्हें अंदेशा है कि इलाके में अभी भी कुछ आतंकी मौजूद हैं। इस बीच लगातार खराब मौसम एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। बता दें कि इस ऑपरेशन के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी थी जबकि सेना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हुए थे।
यह हुए शहीद
-मेजर कौस्तुभ प्रकाश कुमार राणे (29) ठाणे (महाराष्ट्र)
-राइफ लमैन मंदीप सिंह रावत (26) कोटद्वार उत्तराखंड
– राइफल मैन हमीर सिंह (28) उत्तरकाशी, उत्तराखंड
– ग्रेनेडियर विक्रम जीत सिंह (25), अंबाला, हरियाणा