
मंडावली में तीन बच्चियों की मौत के मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को जारी दिल्ली सरकार की मजिस्ट्रेटी रिपोर्ट कहती है कि बच्चियों का पोषण स्तर खराब होने के बावजूद तीनों भूखी नहीं थीं। सभी को नियमित तौर पर खाना मिलता था।
रिपोर्ट में बच्चियों का पेट खराब होने और उनके पिता के कोई दवा देने का जिक्र है। इसके लिए पूरे मामले में आगे की जांच डीसीपी ईस्ट से कराने की जरूरत बताई गई है।
इससे पहले मंडावली की तीनों बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि उनका पेट खाली था। इससे भूख से मौत होने की आंशका जाहिर की गई थी। बुधवार शाम दिल्ली सरकार ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए।