फीचर्डराष्ट्रीय

अभी-अभी : PM मोदी ने किया देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन

जम्मू। पीएम नरेंद्र मोदी आज कड़ी सुरक्षा के बीच रिमोट का बदन दबाकर सबसे लंबी चिनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन किया। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग है। उन्होंने  उस वक्त उनके साथ प्रदेश की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी मौजूद थीं। इस टनल के खुलने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी।

अभी-अभी : PM मोदी ने किया देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन

बारिश और बर्फबारी के दिनों में हाईवे बंद होने की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। प्रधानमंत्री कायार्लय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया, यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी खुद इस महत्वपूर्ण सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। सिंह ने बताया कि इस सुरंग से प्रति वर्ष करीब 99 करोड़ रुपये के इंर्धन की बचत होगी। उनके मुताबिक इससे प्रतिदिन करीब 27 लाख रुपये के ईंधन की बचत की संभावना है। सुरंग के शुभारंभ के बाद मोदी उधमपुर जिले के बटटल बलियां में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button