
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादी हमले में पांच महिलाओं समेत सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं। मरने वाले सभी श्रद्धालु गुजरात से हैं। इस हमले में घायल हुई एक महिला ने बताया कि हम सब सो रहे थे कभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। हमने देखा की बस पर आंतकियों की तरफ से फायरिंग की जा रही है। हम सब दहश्त में आ गए। समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। एक अन्य महिला ने बताया कि अचानक गाड़ी पर अचानक गोली चलने की आवाज आई। जब तक हम कुछ समझ पाते तबतक हमला हो चुका था। उन्होंने कहा कि वो खौफनाक मंजर याद कर अभी भी हमारी रुंह कांप जाती है।