नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को अनजाम देने वाले दो और आतंकवादियों की शिनाख्त हो चुकी है . इनमें से एक की पहचान महमूद अब्बास शेख और दूसरे की तौसीफ अहमद शेख के तौर पहचान हुई है. तौसीफ अहमद अब्बास शेख का भतीजा है. दोनों दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम स्थित कैमोह के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक ये दोनों ये दोनों आरोपी ड्रग्स, पशुओं और गोल्ड की स्मगलिंग में शामिल रहे हैं. लश्कर के ये आतंकवादी पिछले एक साल से हिज्बुल मुजाहिदीन के संपर्क में थे. हमले के मास्टरमाइंड अबू इस्माइल की पहले ही पहचान हो चुकी है, जो एक पाकिस्तानी आतंकवादी है. हमले में कुल 4 आतंकवादी शामिल बताए गए हैं, जिनमें से चौथे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा एक बड़ा हमला किया गया. जिसमे पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग के साथ अमरनाथ जाने वाले यात्रियों की बस व आम लोगों की गाड़ियों पर भी फायरिंग की गयी. यह हमला अनंतनाग के बटेंगु में हुआ जहां पर आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग करने के साथ आम लोगो की गाड़ियों पर भी फायरिंग की गयी. इस हमले में 7 लोगो की मौत हो गई थी.