जम्मू । वार्षिक अमरनाथ यात्रा आरंभ होने के साथ ही जम्मू के लोकप्रिय पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं से गुलजार हो गए हैं। बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के दौरान अब तक काफी संख्या में श्रद्धालु जम्मू भी पहुंचे हैं और एक अनुमान के अनुसार ये श्रद्धालु जम्मू को रोजाना एक करोड़ रुपये का कारोबार दे रहे हैं। स्थानीय पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा से पिछले कई महीनों से मंदी की मार ङोल रहे स्थानीय उद्योग को सहारा मिलेगा। जम्मू के मुख्य पर्यटन स्थल पत्नीटॉप के अलावा मानसर व शिवखोड़ी समेत शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, जिससे पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग काफी उत्साहित है।पत्नीटॉप में करीब 35 होटल हैं और इनमें में अच्छी खासी बुकिंग है। कुद में छह-सात होटल हैं, जिनके अधिकतर कमरे लगे हुए हैं। मानसर में भी इस समय रोजाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। पर्यटन स्थल मानसर और सुरुईंसर पहुंचने वालों में अधिकतर बाहरी राज्यों के श्रद्धालु हैं। अमरनाथ यात्रा से पूर्व शिवखोड़ी समेत जम्मू के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी इन दिनों श्रद्धालुओं का जमावड़ा है। जिन लोगों को करंट पंजीकरण नहीं मिल पा रहा या उनके यात्रा पर रवाना होने में कुछ दिन शेष हैं, वो इन धार्मिक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं जिससे इन क्षेत्रों में भी कारोबार बढ़ा है। पर्यटन उद्योग में होने वाली आमदनी को लेकर कोई अधिकारिक आंकड़ा तो नहीं है लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इस समय जम्मू में रोजाना औसतन पांच हजार श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है। एक श्रद्धालु अगर एक दिन के लिए जम्मू में रुकता है तो वो औसतन दो हजार रुपये का कारोबार देता है। ऐसे में अमरनाथ यात्रा के दौरान रोजाना जम्मू के पर्यटन उद्योग को एक करोड़ रुपये का कारोबार मिल रहा है। इस कारोबार में होटल व्यावसायियों से लेकर टैक्सी व ऑटो चालक तथा आम दुकानदार तक शामिल रहते हैं।
Back to top button