उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

अखिलेश से बोले राज्यपाल लंबा अभिभाषण न बनाएं, पूरा पढ़ूंगा

governor-ram-naik-5688b5285a10f_exlstराज्यपाल राम नाईक ने नए साल की बधाई देने सीएम अखिलेश से मिलने पहुंचे। दोनो ने करीब 40 मिनट तक अकेले में बातचीत की।

राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सलाह दी है कि 29 जनवरी से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र के लिए उनका अभिभाषण बहुत लंबा न बनाया जाए।

राज्यपाल ने कहा कि वह पूरा अभिभाषण पढ़ेंगे इसलिए वह संक्षिप्त व सारगर्भित हो तो अच्छा रहेगा। मुख्यमंत्री शनिवार को राज्यपाल को नए साल की बधाई देने राजभवन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल व मुख्यमंत्री के बीच विधानमंडल के आगामी सत्र में पेश किए जाने वाले बजट तथा एजेंडे की मदों को लेकर भी चर्चा हुई।

दोनों के बीच बातचीत के बाद तय किया गया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजभवन में कुष्ठ पीड़ितों को सरकार द्वारा घोषित 2500 रुपये प्रतिमाह निर्वहन भत्ता वितरित किया जाएगा।

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने करीब 40 मिनट तक अकेले में बातचीत की। नए साल का पहला सत्र होने के नाते पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होना है इसलिए नाईक ने मुख्यमंत्री से यह भी जानना चाहा कि अभिभाषण में किन-किन बिंदुओं को शामिल किया जा रहा है।
उनका कहना था कि इसे ज्यादा समय तक लंबित रखना उचित नहीं है। अखिलेश यादव शनिवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रामनाईक को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।

उनका कहना था कि इसे ज्यादा समय तक लंबित रखना उचित नहीं है। अखिलेश यादव शनिवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रामनाईक को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की बधाई दी।

Related Articles

Back to top button