अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की चर्चा तेज
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: सियासत के पक्के खिलाड़ी माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी की चर्चा तेज हो गई है। इसकी बानगी गुरूवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान देखने को मिली। अमर-मुलायम प्रेम तो जगजाहिर है लेकिन काफी अर्से बाद यह प्रेम दोबारा जाहिर हुआ। इस दौरान अमर सिंह, मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश के बीच काफी हंसी मजाक भी देखने को मिला। अमर सिंह के हाथ से पकड़े कागज को अखिलेश द्वारा छीने जाने पर मंच पर उपस्थिति सभी लोग हंसने लगे। इस समारोह में हर बार की तरह इस बार भी मुलायम सिंह के बगल मुख्यमंत्री की कुर्सी लगाई गई थी। लेकिन अखिलेश यादव ने वह कुर्सी छोड़ दी और अमर सिंह को ले जाकर बैठा दिया। सपा के कद्दावर नेता आजम खान यूपी सरकार के हर प्रोग्राम में देखे जाते हैं। सीएम के साथ भी वह नजर आते हैं। लेकिन आज के प्रोग्राम में वे नहीं पहुंचे। बता दें कि आजम और अमर के बीच तल्खियां जगजाहिर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमर की वजह से ही आजम ने प्रोग्राम से दूरी बनाए रखी। दादरी को लेकर आजम ने यूएन जाने की धमकी दी थी। इसके बाद अखिलेश को बयान देना पड़ा था कि सपा से कोई यूएन में नहीं जाएगा। इसके बाद आजम ने धमकी दी थी कि वह इस्तीफा दे देंगे। समझा जा रहा है कि आजम के रवैए पर लगाम लगाने के लिए भी सपा अमर को फिर से बुला सकती है। उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मुलायम सिंह मौके-बेमौके सपा सरकार और अपने मंत्रियों की आलोचना करते रहते हैं। ऐसे में, वह अपने पुरानी साथी अमर पर एक बार फिर भरोसा दिखा सकते हैं।