मनोरंजन
अमिताभ ने यूपी सरकार से पेंशन लेने से किया इंकार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: फिल्म अभिनेता और यशभारती से सम्मानित अमिताभ बच्चन ने पेंशन लेने से इन्कार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से इसे जरुरतमन्दों को देने का आग्रह किया है। अखिलेश यादव मंत्रिमंडल ने कल ही यशभारती से सम्मानित लोगों को प्रतिमाह 50 हजार रुपए पेंशन देने का निर्णय लिया है। बच्चन ने ट्विटर के जरिए कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पेंशन की राशि जरुरतमन्दों को दे दी जाए।उन्होंने कहा कि वह इस सम्बन्ध में जल्द ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखेंगे। उनका कहना है कि कई ऐसे जरुरतमन्द लोग हैं, जिन्हें इन पैसों की बहुत आवश्यकता है। वह चाहते हैं कि यह रकम उन्हें दी जाए। गौरतलब है कि बच्चन के साथ उनकी सांसद पत्नी जया बच्चन और पुत्र तथा फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन भी यशभारती से सम्मानित हो चुके हैं।