ज्ञान भंडार
अमित शर्मा के साथ एक्शन फिल्म करेंगे अभिषेक
मुबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन नवोदित निर्देशक अमित शर्मा की एक्शन फिल्म में काम कर सकते हैं। अमित शर्मा इन दिनों अर्जुन कपूर को लेकर ‘तेवर’ नामक फिल्म बना रहे हैं। यह फिल्म तेलगु फिल्म ओकाडु की रीमेक है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभा रहे हैं। ‘तेवर’ से अमित शर्मा बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म 9 जनवरी 2015 को प्रदर्शित होगी। चर्चा है कि इस फिल्म के बाद अमित शर्मा, अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म बना सकते हैं जो एक्शन प्रधान होगी। अमित शर्मा, अभिषेक के साथ पांच साल से फिल्म बनाना चाहते हैं और उनका यह सपना अब पूरा हो सकता है। इस फिल्म में अभिषेक जोरदार एक्शन करते नजर आयेंगे जिसके लिये वह अब कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एजेंसी