अमृतसर : रेल हादसे से ठीक पहले आयोजन स्थल पर जारी कार्यक्रम का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहा पंजाबी सिंगर रेलवे ट्रैक पर खड़े लोगों को अपनी परफॉर्मेंस के बीच में ही संबोधित करता हुआ कहता है, ‘जो मेरे भाई वहां रेलवे ट्रैक पर खड़े हैं मुझे पता है कि उन्हें ट्रेनों का टाइम पता है और जब ट्रेन आएगी तो वे ट्रैक से हट भी जाएंगे। लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि जब ट्रेन अचानक आती है तो न किसी से कुछ पूछती है और न किसी को कुछ बताती है, इसलिए रेलवे ट्रैक पर खड़े लोग अपना ध्यान रखें। इससे पहले इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक्सीडेंट के कुछ मिनट पहले कार्यक्रम के आयोजक को यह कहते हुए सुना गया कि ट्रैक पर पांच हजार से ज्यादा लोग कार्यक्रम देखने के लिए खड़े हैं। स्टेज से माइक पर एक शख्स ने कहा, मैडम (नवजोत कौर सिद्धू) वे (लोग) इस रेलवे ट्रैक पर हैं जहां अगर 500 ट्रेनें भी गुजर आएं तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अमृतसर की घटना में 60 लोग मारे गए जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। जोड़ा बाजार फाटक के पास रावण दहन के दौरान लोग ट्रैक पर खड़े थे, इसी दौरान ट्रैक पर दो रेल गाड़ियां आ गईं और लोग चपेट में आ गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गयी।