BREAKING NEWSCrime News - अपराधLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

बड़ी खबर: डायल 112 पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी

लखनऊ, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये मैसेज डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मंगलवार को यह मैसेज मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। मैसेज में मुख्यमंत्री के साथ साथ कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारोपित विकास दुबे को भी जान से मारने की बात लिखी गई थी।

मैसेज भेजने वाले एक 12वीं के छात्र को पकड़ा

एसीपी मोहनलालगंज डॉक्टर संजीव सिन्हा के मुताबिक, अहिमामऊ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। छानबीन में पता चला कि धमकी भरा मैसेज कानपुर देहात से भेजा गया है। इसके बाद पुलिस टीम को पड़ताल में लगाया गया। पुलिस ने मंगलवार शाम को मैसेज भेजने वाले एक 12वीं के छात्र को पकड़ा है। छात्र को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने छात्र के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे उसने मैसेज भेजा था। 

गैंगस्टर विकास दुबे के नाम से धमकी, पुलिस महकमे में हड़कंप

मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने फोन कर विकास दुबे के विधान भवन के पास होने की सूचना दी। कहा गया कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार ढाई लाख रुपये का इनामिया विकास दुबे विधान भवन के बाहर खड़ा है। यह सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई। सूचना कर्ता ने पुलिस को यह भी बताया था कि विकास दुबे की तरह दिखने वाले शख्स के पास कानपुर नंबर की गाड़ी भी है। इसके बाद आनन फानन पुलिस की टीमें विधान भवन के पास पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। इस बीच पता चला कि वह व्यक्ति विकास दुबे नहीं है। पूछने पर उस व्यक्ति ने बताया कि वह एक अधिकारी को लेकर विधान भवन आया था और बाहर खड़ा होकर उनका इंतजार कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को छोड़ दिया। 

Related Articles

Back to top button