टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
अमेरिका की तर्ज पर पूरे भारत में शुरू होगा इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/emergency-number_1462700879.jpeg)
![emergency-number_1462700879](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/emergency-number_1462700879-300x162.jpeg)
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमेरिका में इमरजेंसी नंबर 911 की तर्ज पर भारत में 112 नंबर को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि किसी भी मोबाइल नंबर और लैंडलाइन नंबर से 112 डायल किया जा सकेगा और जिन नंबरों की सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं, उनसे भी 112 पर सम्पर्क करना मुमकिन होगा।