अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को धमकाया, कहा- हमसे लड़ाई में नहीं जीत पायेगा NK

अमेरिका के रक्षा मंत्री ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है। रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि उत्तर कोरिया ऐसा कोई काम न करे जिससे वहां व्यवस्था परिवर्तन हो जाए और लोगों को तबाही का सामना करना पड़े। मैटिस ने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ लड़ाई में उत्तर कोरिया टिक नहीं पायेगा।

रिद्धिमान साहा का बड़ा खुलासा: पढ़ें क्या कहा धोनी के बारे में

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को धमकाया, कहा- हमसे लड़ाई में नहीं जीत पायेगा NKआपको बता दें कि पेंटागन प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग चालू है। हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया आग से खेल रहा है, उसे ऐसा जवाब देंगे कि सारी दुनिया देखेगी।

ट्रंप के इस बयान पर उत्तर कोरिया ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उसने अमेरिकी आईलैंड गुआम को तबाह करने की धमकी दी थी। हालांकि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया से कोई खतरा नहीं है।

बड़ीखबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन से पूरा B.J.P दल हुआ शोकमय………..

टिलरसन ने ट्रंप के उत्तर कोरिया को सबक सिखाने वाले बयान का भी बचाव किया। टिलरसन ने कहा कि उत्तर कोरिया को ट्रंप केवल संदेश देना चाहते थे। आपको बता दें कि बढ़ते गतिरोध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट के जरिये अमेरिका के परमाणु हथियारों के बारे में लिखा था और यह भी कहा था कि उम्मीद करता हूं कि हमे इसके प्रयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Related Articles

Back to top button