अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका, ब्रिटेन ने की वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

वशिंगटन : अमेरिका और ब्रिटेन ने द्विपक्षीय संबंधों और यमन तथा ईरान समेत कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मसलों पर गुरुवार को बातचीत की। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनो ने कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ईरान के ‘नुकसान’ पहुंचाने वाले व्यवहार और गृहयुद्ध ग्रस्त यमन में राजनीतिक प्रक्रिया के संबंध में उठाये जाने वाले कदमों पर विस्तार से चर्चा की। श्री पलाडिनो ने कहा,“दोनों देशों के मंत्रियों के बीच रूस को मध्यम दूरी परमाणु शक्ति संधि (आईएनएफ) का पूरी तरह से अनुपालन के लिए सहमत कराने की दिशा में उठाये जाने वाले कदमों पर भी बातचीत हुयी।” दोनों मंत्रियों ने विशेष द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका तथा ब्रिटेन के बीच अद्वितीय सहयोग रहा है और इसके परिणाम भी बेहद अच्छे आये हैं। अमेरिका और पोलैंड खास कर ईरान को और अलग-थलग करने के मुद्दों को लेकर अगले माह वारसा में मंत्री स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। अमेरिकी मीडिया में यूरोपीय राजनयिकों के हवाले से आयी खबर के अनुसार ब्रिटेन ने इस सम्मेलन में अपने विदेश मंत्री अथवा किसी प्रतिनिधि को भेजने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। ब्रिटेन,फ्रांस और जर्मनी ने गत नवंबर को ईरान के खिलाफ दोबारा प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी फैसले पर असंतोष व्यक्त किया था। श्री हंट ने उसके बाद गत नवंबर में ही ईरान का दौरा भी किया था और इस तरह वह ईरान के साथ परमाणु संधि से अमेरिका के अलग होने के वाद तेहरान की यात्रा करने वाले पश्चिम देशों के पहले विदेश मंत्री बन गये। उल्लेखनीय है कि ईरान के मुद्दे को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन के बीच समय-समय पर बातचीत होती रही है लेकिन दोनों के बीच फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पायी है।

Related Articles

Back to top button