अमेरिकी पॉप स्टार लाउव ने ‘गुड न्यूज’ में गाया है गाना
मुम्बई : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘गुड न्यूज’ में अमेरिकन पॉप स्टार अरी स्टाप्रान्स लेफ यानी लाउव एक गाना गाते नजर आएंगे। फिल्म 27 को रिलीज हो रही है। इस बात का खुलासा खुद लाउव ने अपने ट्विटर पर किया है। लाउव पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में परफॉर्म कर रहे हैं। लाउव के बाद करन ने भी लाउव के ट्वीट को री-ट्वीट कर कन्फर्म किया। लाउव के साथ इस गाने की कम्पोजिंग रोचक कोहली ने की है। लाउव ने ट्वीट किया है- यह बताते हुए बेहद उत्साहित हूं कि बॉलीवुड फिल्म गुड न्यूज के लिए रोचक कोहली के साथ काम कर रहा हूं। यह बॉलीवुड के साथ काम करने का मेरा पहला अनुभव है।
अक्षय, करन और अजीम के साथ काम करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। वहीं करन ने भी इस ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा है- यह बहुत ही मजेदार सॉन्ग है। इससे सुनवाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। गौरतलब है कि ‘गुड न्यूज’ के अब तक चंडीगढ़ में, सौदा खरा खरा और लाल घाघरा रिलीज हो चुके हैं। यह चौथा गाना होगा।