अमेरिकी रक्षा मंत्री का दावा- अभी भी जिंदा है ISIS सरगना बगदादी
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने दावा किया कि आईएस सरगना अबु बकर अल-बगदादी अभी भी जिंदा है. उन्होंने उन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के दावे को खारिज किया जिनके मुताबिक, बगदादी मारा जा चुका है.रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि बगदादी जिंदा है और मैं तभी मानूंगा कि उसकी मौत हो गई है, जब हमें पता चलेगा कि हमने उसे मार दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, अमेरिकी खुफिया एजेंसियां बगदादी की तलाश में जुटी हैं. जेम्स मैटिस का मानना है कि बगदादी अब भी आतंकी संगठन आईएस में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.
ये भी पढ़ें: पूरी रात दसवीं की छात्रा का होता रहा रेप, सहेली ने किया था दोस्त के हवाले
बताते चलें, रूसी सेना ने पिछले महीने दावा किया था कि सीरिया के रक्का के नजदीक 28 मई को बगदादी की एक बैठक पर उसने हमला किया था, जिसमें संभवत: बगदादी मारा गया था. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बगदादी इराक में मारा गया. हालांकि साल 2014 से बगदादी को सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है, लेकिन इस बीच उसके ऑडियो क्लिप जरूर सामने आए थे.