टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

अयोध्या केस मामले में चीफ जस्टिस बोले- शनिवार को नहीं होगी मामले की सुनवाई

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने शुक्रवार को अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि बेंच शनिवार को इस मसले की सुनवाई नहीं करेगी. शुक्रवार को अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की रोजाना सुनवाई का 37वां दिन है. SC ने इस मामले को सुनने के लिए 18 अक्टूबर तक की तारीख तय की है.

अब कब-कब होगी सुनवाई?

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया था कि वह हफ्ते में पांच दिन इस मामले को सुनेंगे और अगर जरूरत पड़ेगी तो शनिवार को भी अदालत इस मामले को सुन सकती है. अभी अयोध्या केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार से शुक्रवार तक हो रही है, अदालत रोजाना एक घंटे अधिक मसले को सुन रही है.

गुरुवार को अदालत में क्या हुआ?

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हिंदू पक्षकार की ओर से दलीलें रखी गईं. गुरुवार को पहले रामलला के वकील की ओर से पक्ष रखा गया, फिर निर्मोही अखाड़ा और बाद में गोपाल सिंह विशारद की ओर से पक्ष रखा गया. इन दलीलों के बाद मुस्लिम पक्ष इन दलीलों का जवाब देगा.

Related Articles

Back to top button