कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं का लगा अंबार
सुलतानपुर (आशुतोष तिवारी): जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती आज मंगलवार को कोविड-19 पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों के रहन-सहन, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए अचानक केएनआइटी स्थित कोविड केयर सेन्टर पहुँच गयी। जिलाधिकारी ने एक साहसिक निर्णय लेते हुए पी0पी0ई0 किट धारण कर स्वयं कोविड केयर सेन्टर के अन्दर प्रवेश कर गयीं। जहाँ पाजिटिव पाये गये 41 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य, खान-पान एवं इलाज के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने शौंचालय के निरीक्षण में पाया कि गुटखा खाकर लोग थूके हुए हैं, पानी बह रहा है एवं शौंचालय गन्दा है, जिस पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने मौके पर उपस्थित सफाई कर्मी को तुरन्त शौंचालय की स्वच्छता हेतु निर्देशित किया तथा सुरक्षा गार्ड को भी हिदायत दी। उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सों को भी इलाज के साथ-साथ स्वच्छता पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने के0एन0पी0एस0एस0 ब्वायज हास्टल को पाजिटिव व्यक्तियों की बढ़ रही संख्या के दृष्टिगत कोविड केयर सेन्टर के रूप में तैयार रखने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी को निर्देशित किया।