फीचर्डराष्ट्रीय

अयोध्या मामले की जल्द सुनवाई संभव नहीं: सुप्रीम कोर्ट

सभी पक्षों को दिया जाएं मौका

नई दिल्ली(एजेंसी)। भारत के सबसे पुराने और विवादित मामलों में शुमार अयोध्या राम जन्मभूमि मामलों पर शुक्रवार को देश की सर्वोच्च उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या मामले में जल्द सुनवाई की संभावना नहीं है और वह इस मामले में पक्षकारों को विचार-विमर्श के लिए और समय देना चाहता है।मामले की जल्द सुनवाई के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दाखिल याचिका पर न्यायालय ने यह टिप्पणी की।

अदालत ने कहा कि इस मामले में अलग पीठ का गठन किया जायेगा जोकि पूरे मामले की सुनवाई करेगी। सुनवाई के दौरान बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी की ओर से जफरयाब जिलानी ने अदालत से कहा कि इस मामले में स्वामी पक्षकार नहीं हैं, पक्षकारों ने इस मामले को बातचीत से सुलझाने के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं।कोर्ट के इस निर्णय से स्वामी को बड़ा झटका लगा हैं वहीं स्वामी ने कहा हैं कि वे दूसरे रास्तों के माध्यम से गंभीर मामले की सुनवाई जल्द करने की मांग करने वाले है,स्वामी ने कहा कि विरोधी मामले को लेट करने में सफल हो गए हैं लेकिन मैं इस मामले को जल्द खत्म करने के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा।

Related Articles

Back to top button