मनोरंजन
अरबों की मालकिन होने के बाद भी प्रियंका ने करोड़पति निक से शादी करने में खर्च की मामूली सी रकम

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी हुए एक हफ्ता बीत चुका है । इतने दिन बाद भी इस रॉयल शादी का खुमार लोगों के सिर से उतरा नहीं है । प्रियंका हमेशा से चाहती थीं कि वो एक राजकुमारी की तरह दुल्हन बनें । इस वजह से उन्होंने जोधपुर के उमेद भवन से शादी करने का फैसला किया ।
इस रॉयल वेडिंग में करीब 200 मेहमान शामिल हुए थे । मेहमानों के आने-जाने के लिए खास जेट प्लेन का इंतजाम किया गया था । खबरों की मानें तो प्रियंका-निक ने अपनी शादी को रॉयल बनाने में करोड़ों रुपए लुटा दिए । चार दिन तक चलने वाली इस शादी को जिसने देखा उसने यही कहा कि जैसे किसी राजा-महाराजा की शादी हुई हो ।

खबरों की मानें तो 4 दिन तक उमेद भवन को बुक करने के लिए प्रियंका-निक ने 3.3 करोड़ रुपए दिए । एक अमेरिकी वेबसाइट के विश्लेषण के अनुसार, इस शादी में करीब 4 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं। बता दें कि प्रियंका और निक की कुल संपत्ति 375 करोड़ डॉलर है ।
ऐसे में अगर प्रियंका-निक ने अपनी शादी में 4 करोड़ करोड़ रुपए खर्च किए तो वो कोई बड़ी बात नहीं है । दोनों सितारों ने इस शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हिंदू वेडिंग पर तकरीबन 30 लाख रुपए खर्च हुए जबकि मेहमानों के खाने पर 43 लाख रुपए खर्च हुए।
प्रियंका-निक की क्रिश्चियन वेडिंग में 18 फीट ऊंचा केक बनाया गया था । अब इस केक की तस्वीर सामने आई तो लोग हैरान रह गए । निक ने मेहमानों की खातिरदारी के लिए कुवैत और दुबई से अपने पर्सनल शेफ को बुलाया था। उन्हीं शेफ ने ये केक बनाया । शादी में मेहमानों को लजीज व्यंजन परोसने का जिम्मा ताज होटल के 50 से ज्यादा शेफ को दिया गया था ।
मेंहदी से लेकर संगीत और आतिशबाजी को जोड़कर ये आंकड़ा 4.13 करोड़ रुपए होता है। प्रियंका और निक ने दाे शादियां की हैं । एक क्रिश्चियन रीति से और दूसरी हिंदू रिवाज से । इन दोनों शादियों में प्रियंका-निक ने काफी एक्सपेंसिव और डिजाइनर ड्रेस पहनी थी। शादी के खर्च में ड्रेस की कीमत शामिल नहीं है ।