
रूस की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 में लियोनेल मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना के खराब प्रदर्शन से फैंस को करारा झटका लगा है। पहला मैच ड्रॉ खेलने के बाद क्रोएशिया के खिलाफ अहम मुकाबले में मेसी गैंग को 0-3 से शिकस्त खानी पड़ी। इसके बाद तो मानो फैंस का गुस्सा सांतवें आसमान पर चढ़ गया।

पुलिस ने कहा कि उसके कमरे में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एलेक्स ने लिखा है कि वह अर्जेंटीना के हारने से निराश है और अपनी जिंदगी समाप्त करने जा रहा है। पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से अब तक दीनू को तलाश करने की प्रयास कर रही है।
दीनू के पिता ने बताया कि उनका बेटा अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी का धुर प्रशंसक है। बता दें कि अर्जेंटीना को अगर विश्व कप में अपनी चुनौती को आगे बरकरार रखना है तो उसे हर हालत में नाईजीरिया के खिलाफ अपना अगला मैच जीतना होगा।
Argentina vs. Croatia..
21/06/2018. #WorldCup #ARG #CRO pic.twitter.com/uOGEbBNxMc
— TheRealCasuals (@Real_Casuals_66) June 22, 2018
बता दें कि न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में अर्जेंटीना की हार का प्रभाव देखने को मिल रहा है। मैच वाले दिन ही हार से थर्राए अर्जेंटीना के फैंस ने क्रोएशिया को सपोर्ट करने आए एक फैन पर जकमकर लात घूंसों की बारिश कर दी।