स्पोर्ट्स

मुझे असुरक्षित लगा भारत में आईपीएल का बायो बबल : एडम जाम्पा

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में आईपीएल से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जाम्पा अपना नाम वापस लिया है और आरसीबी के ही तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन भी आईपीएल-14 से हट गए हैं.

ये दोनों प्लेयर दोहा होते हुए मंगलवार रात ऑस्ट्रेलिया वापस गये. ऑस्ट्रेलिया वापसी के बाद एडम जाम्पा ने आईपीएल-14 छोड़ने के पीछे वजह बताई. जाम्पा ने बोला कि वो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे. जाम्पा भारत में खतरनाक तरीके से फैले कोरोना की वजह से देश छोड़कर गये.

ये भी पढ़े : आरसीबी को छोड़ने वाले ये दो क्रिकेटर मुंबई में क्यों फंसे, जाने वजह

उन्होंने बोला कि, भारत में उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता, जितना यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान हुआ था. हम अब तक कई जगह सुरक्षित बायो बबल में रहे हैं और लगता है कि भारत का बायो बबल असुरक्षित है. बेहतर होता कि आईपीएल 2021 भी यूएई में ही खेला जाता.

चूंकि टूर्नामेंट भारत में हो रहा है, हमें यहां हमेशा हाइजीन और ज्यादा सुरक्षा बरतने को बोला जाता है. मुझे यही सबसे अजीब लगता है. जाम्पा ने आगे बोला कि, छह महीने पहले दुबई में जो आईपीएल हुआ था, उसमें ऐसा नहीं था. मुझे लगता है कि वह काफी ज्यादा सुरक्षित था. निजी तौर पर मेरी राय है कि इस बार भी आईपीएल को वहीं करवाया जाना चाहिए था.

एडम जाम्पा ने बोला कि, बेशक इसी वर्ष भारत में टी-20 विश्व कप भी होना है. संभवत: क्रिकेट जगत में अब अगली चर्चा इसी पर होगी, लेकिन छह माह एक लंबा टाइम है और तब शायद भारत में स्थिति बेहतर हो.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button