आरसीबी को छोड़ने वाले ये दो क्रिकेटर मुंबई में क्यों फंसे, जाने वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल लीग से ऑस्ट्रेलिया के दो क्रिकेटरों एडम ज़म्पा और केन रिचर्डसन ने 26 अप्रैल को नाम वापस लिया था ताकि दोनों घर लौट सके लेकिन अभी भी जम्पा और केन रिचर्डसन भारत में ही अटके हैं. दोनों आरसीबी को छोड़ चुके है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स को सस्पेंड कर किया है.
इस बारे में क्रिकबज़ ने ये खबर दी है कि दोनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 15 मई से पहले घर नहीं आ सकेंगे क्योंकि भारत से जाने वाली सीधी फ्लाइट्स पर तब तक के लिये रोक है.
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों की वापसी के लिये सरकार से बात कर रही है. जम्पा और रिचर्डसन दोनों मुंबई एयरपोर्ट के पास एक होटल में रुके हैं जबकि उनकी टीम आरसीबी अपने मुकाबलों के लिये अहमदाबाद आ चुकी है.
क्रिकबज़ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि वो लोग सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. वो लोग ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन और डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स एंड ट्रेड के संपर्क में हैं.
इसके साथ कोशिश हो रही है कि दोनों को 15 मई से पहले घर लाने के लिये क्या तरीके निकाले जाये और जम्पा और रिचर्डसन को मुंबई से दोहा (कतर की राजधानी) और वहां से ऑस्ट्रेलिया लाने पर भी विचार किया जा रहा है.
एंड्रयू टाय इसी रास्ते से घर गये थे. उन्होंने भी आईपीएल 2021 बीच मे ही छोड़ा दिया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के अनुसार कोशिश हो रही है कि सरकार प्लेयर्स को लौटने के लिये परमिशन दे दे. अगर परमिशन मिली तो आसानी हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो हम एसीए और बीसीसीआई के साथ मिलकर तय करेंगे कि वो सुरक्षित माहौल में रहें.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के 9न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी स्मिथ और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी नाम वापस ले सकते हैं और कई ऑस्ट्रेलियाई कोच और कमेंटेंटर भी भारत से वापस आना चाहते है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos