स्पोर्ट्स

धोनी को टी-20 में बेहतर नहीं मानते सौरव

नई दिल्ली (एजेंसी)। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं पर मेरी नजर में टी-20 में ऐसा नहीं है। गांगुली ने कहा, “मुझे भरोसा नहीं है कि धोनी अच्छा टी20 खिलाड़ी है।

वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का चैम्पियन खिलाड़ी है लेकिन टी20 क्रिकेट में 10 साल में उसने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है और यह सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड नहीं है।” खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर धोनी के प्रभावहीन प्रदर्शन के बाद गांगुली ने यह टिप्पणी की है। गांगुली ने हालांकि कहा कि धोनी शानदार एकदिवसीय खिलाड़ी है और चैम्पियन्स ट्राफी के लिए उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। गांगुली ने कहा, “मैं चैम्पियन्स ट्राफी के लिए धोनी को शामिल करूंगा पर उसे रन बनाने होंगे।” वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का भी मानना है कि धोनी को टीम में बने रहने के लिए रन बनाने होंगे।

Related Articles

Back to top button