अपराध

अलग—अलग मामलों में कई गिरफ्तार

लखनऊ : गोसाईगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कपेरा मदारपुर चौराहे के पास से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम हरिद्वार निवासी मातम टोला गोसाईगंज बताया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया। हुसैनगंज पुलिस ने पिछले 6 अगस्त को हुई बुजुर्ग महिला कलावती (70) की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक चाकू, ईंट, एक मोबाइल फोन और खून से लथपथ शर्ट भी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक हुसैनगंज अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हजरतगंज लखनऊ के निर्देशन में हुसैनगंज पुलिस व साइबर क्राईम सेल हजरतगंज की संयुक्त टीम द्वारा पिछले दिनों हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में अभियुक्त हिमांशु प्रकाश उर्फ शालू को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पैतृक भवन में जमीन को लेकर हम लोगों का आपस में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर अक्सर मेरी चाची और उनका बेटा काफी अपशब्दों का प्रयोग करते थे। जिसके कारण आवेश में आकर उसके द्वारा हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की नवगठित सुपर-30 की टीम ने सर्विलांस की मदद से हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 117 पेटियां करीब 12 लाख रुपये कीमत, डीसीएम वाहन सहित बरामद की। पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त मौसमी से लदी डीसीएम के भीतर शराब की पेटियां छिपा कर ला रहे थे। पुलिस ने 45 गोरी मौसमी भी बरामद की है। साथ ही 26000 रुपये नगद भी मिले हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम जीतेंद्र और चांद मलिक निवासी डिडवारी समालखा पानीपत हरियाणा बताया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से शराब को बिहार ले जा रहे थे। किसी को शक न हो इसलिए शराब के ऊपर मौसमी के फल जालीदार बोरी में रखकर छिपा दिए। किसी को शक ना हो इसलिए वाहन के आगे और पीछे के नंबर को बदल दिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button