![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/knp-loot1.jpg)
अवध एक्सप्रेस में डकैती, 113 को लूटा, तीन को गोली मारी
कानपुर। इटावा के बीच एक बार फिर से हथियारबंद बदमाशों ने रेलवे सुरक्षा को छाता बताते हुए चलती ट्रेन में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने तीन यात्रियों को तंमचे से गोली मार दी और जिससे ट्रेन में चीख-पुकार मच गई। आउटर पर गाड़ी के धीमी होते ही बदमाश बड़े ही आराम से कूद कर भाग निकले। वहीं ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर घायलों यात्रियों का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। घायल यात्रियों में एक ही हालत नाजुक देख रेलवे डाक्टरों ने हैलट रिफर कर दिया। मुंबई से गोरखपुर जा रही अवध एक्सप्रेस बीती रात लगभग दो बजे इटावा से कानपुर को चली। अभी ट्रेन रफ्तार भी नहीं पकड़ सकी थी कि जनरल कोच में यात्री बनकर बैठे आधा दर्जन बदमाशों ने तंमचे निकाल लिए और लूटपाट शुरू कर दी। मुंबई से गोरखपुर पर रहे आशू ने बदमाशों का विरोध किया तो बेखौफ बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली के छर्रें आशू सहित दो अन्य यात्रियों को जा लगी। फायरिंग से कोच में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच भरथना स्टेशन के पास आउटर पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होते ही कूदकर भाग निकले। लूट की सूचना पर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर जीआरपी, रेलवे पुलिस व डाक्टर गाड़ी के आने का इंतजार करने लगी। गाड़ी के आते ही डाक्टरों की टीम ने गोली से घायल यात्रियों को उपचार किया। वहीं गोली से गंभीर रूप से घायल आशू को रेलवे डाक्टरों ने हैलट अस्पताल रिफर कर दिया। जीआरपी पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले को लेकर जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। ट्रेनों की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। एजेंसी