टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

सेना और सैनिक नहीं चाहते अग्निवीर योजना, PM मोदी ने थोपा निर्णय, राहुल गांधी का बड़ा दावा

मध्य प्रदेश : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि सेना और सैनिक दोनों ही अग्निवीर योजना नहीं चाहते, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर ये फैसला थोप दिया। गांधी मध्यप्रदेश के भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी ने दो तरीके के जवान बना दिए हैं, एक पेंशन, कैंटीन और अच्छे प्रशिक्षण वाला। दूसरा वो, जिसे ये कुछ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार दो लोगों को युद्ध में भेज रही है और एक से कह रही है कि आपको कुछ हुआ, तो आपके परिवार की रक्षा होगी।

वहीं दूसरे से कह रही है कि उसे कुछ हुआ तो उसे कुछ नहीं मिलेगा, यहां तक कि शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेना और सैनिक, दोनों ही अग्निवीर योजना नहीं चाहते। सिर्फ नरेंद्र मोदी इसे चाहते हैं और उन्होंने अपना ये निर्णय सेना पर थोप दिया है। मध्यप्रदेश के भिंड और मुरैना (चंबल अंचल) के बहुत से युवा सेना में हैं। बीहड़ों के लिए मशहूर इस क्षेत्र से हर साल बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने इस सभा में कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए की गई अपनी घोषणाओं का भी जिक्र किया। भिंड में आगामी 7 मई को मतदान होना है। यहां कांग्रेस के फूल सिंह बरैया का सामना भाजपा की मौजूदा सांसद संध्या राय से हो रहा है।

Related Articles

Back to top button