नई दिल्लीः असम में आई बाढ़ से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 10 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं। बाढ़ के चलते विस्थापित हुए 1.23 लाख लोगों ने प्रशासन द्वारा स्थापित 177 राहत शिविरों में पनाह ली। जल संसाधन विभाग ने कहा कि लगातार बारिश के चलते ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया जिसके चलते 19 जिलों में बाढ़ की स्थिती पैदा हो गई।वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक काजीरंगा नैशनल पार्क के अंदर 27 अवैध शिकार विरोधी शिविरों में बाढ़ का पानी आ जाने से पुल और बुरापहर रेंज में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।