दस्तक टाइम्स/एजेंसी
चाइगांव (असम): करीब 200 लोगों को लेकर जा रही खचाखच भरी एक मशीनी नौका आज असम के कामरूप जिले में कोलोही नदी में डूब गई। हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इस संबंध में कोई सूचना नहीं है और न ही किसी यात्री को बचाए जाने की सूचना है। कामरूप (ग्रामीण) के उपायुक्त विनोद कुमार शेषन ने बताया कि नौका दौड़ में शामिल होने के लिए लोगों को चाइगांव से लेकर चम्पुपाड़ा जा रही नाव के इंजन ने बीच नदी में काम करना बंद कर दिया और वह पुल के खंभे से टकरा गई। उन्होंने कहा कि खंभे से टकराते ही नाव पलट गई और यात्री नदी में गिर गए। नाव में क्षमता से अधिक यात्री थे और नदी उफान पर थी।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। शेषन का कहना है कि संभवत: अनेक लोग तैर कर नदी के दूसरी आेर पहुंच गए होंगे। लेकिन इसकी अभी पुष्ट सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि नाव पर कितने लोग सवार थे इसकी अभी सही जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में बहुत भीड़ थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आसपास के अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है।