अजब-गजब

अहमदाबाद में 4 पैर वाली बच्ची को मिली नई जिंदगी

घर में नन्हें मेहमान की आमद बड़े गम में तब्दील हो जाती है अगर बच्चे में कोई कमी हो. अहमदाबाद में कुछ ऐसे ही हालात से जूझ रहे माता-पिता को नई उम्मीद मिली है. यहां के सिविल अस्पताल में एक चार पैर वाली बच्ची का कामयाब ऑपरेशन किया गया है.अहमदाबाद में 4 पैर वाली बच्ची को मिली नई जिंदगी

ये भी पढ़ें: ‘लगावेलू तू लिपस्टिक’ गाने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सपा ज्वाइन किया

डॉक्टरों के मुताबिक ये बच्ची पैरासिटिक ट्विन्स नाम की बीमारी का शिकार थी. उसके दो अतिरिक्त पैर रीढ़ की हड्डी के साथ जुड़े हुए थे. तकरीबन 5 घंटे चले ऑपरेशन में इन पैरों को अलग किया गया.

गरीब परिवार से है बच्ची
5 महीने की ये बच्ची गुजरात के साबरकंठा में एक गरीब किसान के घर पैदा हुई थी. इस परिवार की ये चौथी संतान है. अभिभावक उसे बड़ी उम्मीद के साथ सिविल अस्पताल लेकर आए थे. ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. अगले 4-5 दिन में उसे छुट्टी मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button