व्यापार

आंट्रप्रन्योर बनना चाहते हैं? पहले खुद को परखें ऐसे

सरकार देश में स्टार्टअप कल्चर विकसित करने की भरपूर कोशिश कर रही है और युवाओं की अच्छी-खासी आबादी आंट्रप्रन्योरशिप में किस्मत आजमा भी रहे हैं। कई युवा ऐसे हैं जो आंट्रप्रन्योर बनना तो चाहते हैं, लेकिन उनमें कुछ चीजों को लेकर थोड़ी हिचक है। आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं जो ऑफिस रुटीन से थक गए हैं और अब अपना बॉस खुद बनना चाहते हैं। साथ ही दिमाग में बिजनस आइडियाज भी उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं, लेकिन कामयाबी को लेकर शंका है और कुछ उधेड़बुन में फंसे हैं तो खुद को इन कसौटियों पर कस लीजिए। आप अगर अगले पांच पैमानों पर खरे उतरते हैं तो आपको बेहिचक आंट्रप्रन्योरशिप की दुनिया में कदम रख देना चाहिए…आंट्रप्रन्योर बनना चाहते हैं? पहले खुद को परखें ऐसे
 पहला पैमाना
इन तीन बातों पर ध्यान दें। पहला- अगर लगता है कि आप किसी क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं और आप उस क्षेत्र में आगे बढ़ने की इच्छा होती है। दूसरा- आपको कहीं कोई समस्या दिख रही है और आपको लगता है कि आप इसका समाधान कर सकते हैं और ऐसा करके आपको खुशी मिलेगी। तीसरा- आप मौके की तलाश में हैं और आपमें धन कमाने की ललक है। अगर इनमें से कोई भी बात आपमें है तो देर न करें।

दूसरा पैमाना

कुछ सवालों के जवाब आपको ढूंढने होंगे। मसलन, आप जो बिजनस करना चाहते हैं, उसके ग्राहक कौन होंगे? वे लोग आपके सामान ही क्यों खरीदेंगे और खरीदारी की उनकी क्षमता है भी या नहीं? पहले से मैदान में जमे प्रतिद्वंद्वियों से क्या अलग करेंगे कि लोग उनकी जगह आपको पसंद करेंगे? दरअसल, आपके जैसे बहुत लोग हैं जो उसी मार्केट और उन्हीं अवसरों पर नजरें गड़ाए हैं। इसलिए इन सवालों के सही जवाब हैं तो आप बिजनस स्टार्ट कर सकते हैं।

तीसरा पैमाना

आप अपना बिजनस कैसे खड़ा करेंगे, इसका स्पष्ट खाका तैयार करें। अगर आपका बिजनस किसी एक व्यक्ति, मसलन फैशन डिजाइनर, एक्सपर्ट कुक, योग शिक्षक, टैलंटेड आर्टिस्ट आदि पर है तो ऐसी व्यवस्था के बारे में सोचें जिससे उस व्यक्ति पर काम का बोझ न पड़े और ऐसा न हो कि वह ऊबकर आपको छोड़ दे। इसलिए, एक कोर टीम तैयार करें। टीम में विविधता को लेकर चिंतित नहीं हों क्योंकि इसमें विवाद की गुंजाइश तो होती है, लेकिन उत्पादकता भी बढ़ती है। फिर खुद से पूछें कि क्या आपमें इस टीम को एकजुट रखने की क्षमता है? ऐसा नहीं सोचें कि दोस्तों, रिश्तेदारों या जान-पहचान के लोगों के साथ होने से काम-काज का बेहतर माहौल बनेगा। बिजनस खड़ा करने से पहले रिश्तों के बोझ से मुक्ति पाएं। यानी, रिश्तेदारी को नहीं जरूरत को तवज्जो दें।

चौथा पैमाना

कई लोग मानते हैं कि अपना बिजनस होने पर अपनी डफली, अपना राग का मामला हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। आपको ज्यादा कड़ी मेहनत करने, लंबे समय तक काम करने और काम के प्रति ज्यादा गंभीर होने के लिए तैयार होने पड़ेगा। कई बार आप गलत फैसले लेंगे तो बिजनस को नुकसान पहुंचेगा। वैसे हालात में आपमें धैर्यपूर्वक आगे बढ़ने की क्षमता होनी चाहिए। इसके लिए आपमें सकारात्मक ऊर्जा, नई चीजों से सीखने की ललक, परिस्थितियों का सूक्ष्म अध्ययन और फिर दृढ़ता से खड़े होने की जिद्द होनी चाहिए।

पांचवां पैमाना

आंट्रप्रन्योरशिप को करियर बनाने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपमें फीडबैक, बातचीत, विचारों के आदान-प्रदान और नेटवर्किंग की अपार क्षमता है। आपको उनसे कड़ा मुकाबला मिल सकता है, जिसके बारे में आपको शायद पता भी नहीं हो। इसलिए आपको हमेशा चौकस रहना होगा और बिजनस से संबंधित दुनिया पर हर वक्त नजर रखनी होगी। कुल मिलाकर अगर आप सजग रहनेवाले हैं तभी बिजनस वर्ल्ड में कदम रखें।

Related Articles

Back to top button