आंसू गैस से 50 से अधिक नर्सिंग छात्राएं बेहाेश
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
लखनऊः मेरठ के मेडिकल कालेज में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस की माक ड्रिल के दाैरान आंसू गैस से 50 से अधिक नर्सिंग छात्राएं बेहाेश हाे गईं। सभी छात्राआें काे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे कालेज में अफरा-तफरी का माहाैल बना हुआ है। शासन के आदेश पर आज मेडिकल कालेज की थाने की पुलिस मेडिकल कालेज परिसर के मैंदान में सुबह माक ड्रिल के लिए मैदान में उतरी। नामल काेर्स में माक ड्रिल की दूरी 50 मीटर की दूरी काफी हाेती है लेकिन उसने 100 मीटर की दूरी का माक ड्रिल शुरू किया। इसका नतीजा निकला कि वहां बने नर्सिंग छात्राआें के हास्टल में एक कार्टेज जा गिरा।
छात्राएं उस समय नाश्ता कर रहीं थीं। कार्टेज से निकली गैस की चपेट में आकर 50 से अधिक छात्राएं बेहाेश हाे गईं। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्राआें काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। कई छात्राआें की अभी भी हालात गंभीर बनी हुई है। डाक्टराें की टीम इलाज में जुटी हुई है।